Indian Police Force Teaser Review : धमाकेदार होने वाली हैं ये सीरीज

Indian Police Force Teaser Review : सूपर से भी ऊपर वाला कॉन्टेंट आ रहा है। भाई साहब 2024 में और जनवरी में उसकी शुरुआत होगी रोहित शेट्टी के धमाकेदार वेब सीरीज से, जिसका नाम है इंडियन पुलिस फोर्स जिसका टीज़र आ चुका है जो मुझे कैसा लगा और हमें क्या एक्सपेक्टेशन रखनी चाहिए इस शो से आइये बात करते हैं।

Indian Police Force Teaser Review

सिंघम फ़िल्म सिरीज़ से कॉप यूनिवर्स की शुरुआत जिसने की जिसमें सिंघम वन, सिंघम रिटर्न्स, सिंबा, सूर्यवंशी ऐसी बड़ी बड़ी ऐक्शन पैक्ड फ़िल्म साई और बड़े बड़े नाम भी सामने आये। अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अब तो जो सिंघम तीन का अनाउंसमेंट हुआ है, उसमें टाइगर श्रॉफ ऐंड दीपिका को भी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बना दिया गया है। इसके डायरेक्टर रोहित शेट्टी जो लेकर आ रहे हैं।

Indian Police Force
Indian Police Force

अब कॉप यूनिवर्स पर बेस्ट एक सिरीज़ जिसके मेन लीड में होंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय ऐंड शिल्पा शेट्टी। सर लेंथ बस 1 मिनट 12 सेकंड की है, उसमें भी सिरीज़ के विजुअल्स बस 40 सेकंड के ही हैं। लेकिन ये 40 सेकंड ही काफी थे सिरीज़ को लेकर हाइप क्रिएट करने के लिए और जहाँ तक स्टोरी की बात की जाए तो स्टार्टिंग में जो बॉम ब्लास्ट दिखाए गए हैं, उससे ये लगता है की यहाँ सिरिअल बॉम ब्लास्ट और वैसे की ही किसी को लेकर कहानी आगे बढ़ेगी जहाँ जीतने भी शॉट हमे थोड़े ये लो टोन में दिखाई दे रहे हैं वो में बी बैकस्टोरी वाले सीन्स हो ऐड एक जगह नोटिस किया है। मैंने जब एक कार बस को टकरा रही है तो नंबर प्लेट आई थिंक बंगाली में लिखी है तो यहाँ कोलकाता से रिलेटेड या बांग्लादेश से रिलेटेड कुछ ना कुछ दिखाया जरूर जाएगा और एक येलो टैक्सी भी ऐसे उड़ती हुई जा रही है।

रोहित शेट्टी है भाई सो एक्सपेक्ट मोर कार्स टु फ्लाइ तो उस येलो टैक्सी से भी पता चलता है कि इट्स अराउंड कोलकाता सिटी मैंने नोटिस की एक और चीज़ जो डिस्क्रिप्शन में लिखी है दैट हिंसा से वन पार्ट सिरीज़ भाई रियली आपसे वन पार्ट ही बोलना चाहते हो की सेवन एपिसोड से एनीवेस फर्स्ट सीज़न जबरदस्त रहा तो आगे और भी देख ही लेंगे और क्योंकि रोहित शेट्टी बना रहे हैं जिनकी यूनिवर्स वाली सारी फ़िल्में सुपरहिट रह चुकी हैं क्योंकि उनके हर कॉपी मूवी में इमोशन्स, कॉमेडी ऐक्शन का भरपूर यूज़ होता है, जो ऑडियंस को सीट से बांधे रखता है।

Rohit Shetty First Series

रोहित शेट्टी का ये डिजिटल डेब्यू है तो वो भी चाहेंगे कि उनका डेब्यू अच्छा हो और अच्छा होने के लिए उन्होंने जो सिद्धार्थ की कास्टिंग की है वो सबसे अच्छा डिसिशन था क्योंकि हमने सिद्धार्थ को ऑलरेडी शेरशाह में आ सोल्जर दिल से एक्सेप्ट किया था ऐंड यहाँ भी वो अपने कॉर्प के अवतार में एकदम फिट बैठ रहे हैं। ऊपर से आई लाइक विवेक ओबेरॉय जब जब उन्होंने कोई सिरियस रोल किया है एंड शिल्पा शेट्टी बिकम्स द फर्स्ट लेडी कॉप इन रोहित शेट्टी इस कॉप यूनिवर्स अब क्योंकि ये कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है तो भाई लोग एक्स्पेक्टड के मिस्टु ठीक है क्योंकि जहाँ तक मुझे लगता है इस सीज़न के आखिर में आई थिंक दीपिका के कॉर्प रोल को भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा और सिरीज़ को सिंघम तीन के साथ जोड़ा जाएगा। जस्ट प्रीडिक्शन बट ऐसा हुआ तो सिरीज़ और फ़िल्म की लिंक एक दूसरे के साथ बनी रहेंगी, जो कि अच्छी बात है। सिरीज़ आ रही है। 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पे आई। होप के फाइनल प्रॉडक्ट में वीएफएक्स पर और भी अच्छा काम देखने को मिले। वैसे तो रोहित शेट्टी रियल लाइफ स्टंट सैड रियल लाइफ इफेक्ट्स पर ज्यादा भरोसा करते हैं। ऐन्द्री, अल इफेक्ट्स, लुक, स्कूल टू तो वे फेक से ज्यादा रियल लाइफ ऐक्शन देखने को मिलेगा तो ज्यादा मज़ा आएगा।

Related Topic : Prabhas vs Shahrukh Clash, Dunki vs Salaar

Leave a Comment