Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2024 | यह 5 फिल्में कमा सकती है 5000 CR

हम इस आर्टिकल में Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2024 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, रणबीर कपूर ने अपनी हिट पर हिट फिल्में देने के बाद अब अपने फैंस के लिए धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे है। रणबीर कपूर ने अपनी एनिमल फिल्म से 10 दिन में लगभग 700 करोड़ का बिजनेस किया यह तो बस अभी तो शुरुआत है रणबीर कपूर की आने वाली 3 सालों के अंदर 700 नहीं 7000 करोड़ का धमाका करेंगे यह फिल्में।

Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2024 List

Movie NameRelease Date
Ramayan2024
Brahmastra Part 22024
Animal Park2025
Andaz Apna Apna 22025
Untitale2025

1. Ramayan

Ramayan
Ramayan

सबसे पहले मुलाकात होगी रामायण मूवी से जो शायद रणवीर के करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है, बात सिर्फ फिल्म की नहीं रिलिजन की होगी पैसा पानी की तरह बनेगा इस फिल्म के अंदर इस बात का अंदाजा सिर्फ कास्टिंग से लगा लो रणबीर श्रीराम है, तो केजीएफ के रॉकी भाई रॉकिंग स्टार यश इस फिल्म में रावण का कैरेक्टर प्ले करेंगे और पब्लिक की सुपर डुपर डिमांड पर टैलेंटेड सई पल्लवी को माता सीता के लिए फाइनल किया गया है।

आदि पुरुष की गलतियों से सीखने के बाद डायरेक्टर नितेश तिवारी पूरी कोशिश करेंगे खुद अपनी फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने की।

2. Brahmastra Part 2

Brahmastra Part 2
Brahmastra Part 2

रणवीर सिंह वापस रे एंट्री मारेंगे अपने सुपर हीरो फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में, मेरे हिसाब से वह फिल्म है जिसका उतना क्रेडिट मिल नहीं जितनी इज्जत इसको मिलनी चाहिए थी लेकिन पार्ट 2 पूरा गेम बदल सकती है, अभी रिसेंटली यह पता चला है कि इस बार फिल्म में रणवीर सिंह देव का कैरेक्टर प्ले करेंगे जिसकी छोटी सी झलक पार्ट वन में दिखी थी तो फाइनली रणवीर वर्सेस रणवीर एक ही फिल्म के अंदर वह भी टॉप लेवल वीएफएक्स, भगवान शिव की कहानी के साथ हजार करोड़ तो बच्चों का खेल होगा इस फिल्म के सामने।

3. Animal Park

Animal Park
Animal Park

फिल्म नंबर 3 जो अभी से बता देता हूं मैं शायद इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल फिल्म बनने वाली है, एनिमल पार्ट 2 उर्फ एनिमल पार्क जिसका ऑफिशियल कंफर्मेशन खुद संदीप वांगा की तरफ से मिल चुका है और फिल्म 2025 में रिलीज भी हो सकती है, एनिमल के पोस्ट क्रेडिट ने पूरा गेम बदल के रख दिया रणवीर कपूर वर्सेस रणबीर कपूर इस वर्ल्ड वॉर के लिए हम बिल्कुल तैयार नहीं है संदीप वांगा ने बोला है “एनिमल 2 बहुत ज्यादा डार्क होगी” रणविजय वर्सेस अजीज दोनों के कैरेक्टर को डिटेल में दिखाया जाएगा टोटल पागलपंती।

4. Andaz Apna Apna 2

Andaz Apna Apna 2
Andaz Apna Apna 2

फिल्म नंबर चार है जिसका अनाउंसमेंट आज से ऑलमोस्ट 10 साल पहले हो गया था लेकिन आज तक वह रिलीज नहीं हो पाई, राजकुमार हिरानी एक लोटे ऐसे डायरेक्ट है जिनका 100% सक्सेस रेट है बॉलीवुड के अंदर हो रणवीर के साथ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बनाएंगे बहुत जल्दी आमिर खान की पीके के सीन के अंदर आपको याद है तो रणबीर को इंट्रोड्यूस किया था राजू हिरानी ने बाद में दोनों ने साथ में मिलकर संजू क्रिएट करके रिकॉर्ड्स बनाए थे बॉक्स ऑफिस पर लेकिन यह नई वाली फिल्म मुझे एकदम अलग टोटल कॉमेडी ड्रामा होंगे जो किसी सोशल मैसेज को उठाएंगे हम लोगों के बीच से 3 ईडियट्स बेस्ट एग्जांपल है।

5. Untitle

Untitle
Untitle

फिल्म नंबर 5 हर एक उसे इंसान के लिए गुड न्यूज़ बनाकर आएंगे जिसको बर्फी के अंदर रणबीर कपूर की एक्टिंग देखकर मजा आ गया था, बर्फी का पार्ट नहीं बनने वाला है, लेकिन से डायरेक्ट अनुराग बसु के साथ मिलकर रणवीर कुछ वैसा ही क्लासिक सिनेमा रिपीट करने वाले हैं इंडियन सिनेमा के वन ऑफ़ द लीजेंड आर्टिस्ट किशोर कुमार सर की लाइफ पर बायोपिक बनने वाली है जिसमें कॉमेडी, ड्रामा, सस्पेंस, मिस्ट्री सब कुछ होगा बाकी फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर पैसा खूब काम सकती है लेकिन यह वाली फिल्म रणवीर को इंडियन सिनेमा के सबसे बेस्ट एक्टर की कुर्सी पर बिठाने का काम करेंगे।

Leave a Comment