Top Upcoming Compact SUV जो लॉन्च होते ही मचाने वाली है धमाका

Top Upcoming Compact SUV: इंडिया में Compact SUV का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है और इस सेगमेंट में कंपटीशन भी बढ़ रहा है, लेकिन आने वाले कुछ समय में कुछ कार कंपनियां इस सेगमेंट में कुछ कारों को लॉन्च करने वाली है। तो इस लेख में Top Upcoming Compact SUV के बारे में पूरे डीटेल्स से हम जानने वाले हैं।

Top Upcoming Compact SUV List 2024

CarsPrise
Toyota Cruiser TaisorRS 12.00-16.00 Lakh
New Generation Honda WR-VRS 9.00-13.00 Lakh
New Mahindra XUV300 FaceliftRS 8.00-13.00 Lakh
New Kia Sonet FaceliftRS 8.00-15.00 Lakh
New TATA Punch EVRS 9.00-13.00 Lakh

टोयोटा की तरफ से 1st कार आती है, जिसका नाम रहेगा Toyota Cruiser Taisor और ए कार Maruti Suzuki fronx का वजन होने वाला है पिछले 3 सालों से मारुति और टोयोटा के बीच एक पार्टनरशिप बनी हुई है जिसके तहत टोयोटा कंपनी मारुति सुजुकी कारो को अपना बैज लगाकर बेचती है। रिसेंटली मारुति सुजुकी में amouflage को लॉन्च किया था अब इसी कार को टोयोटा अपनी बैचिंग लगाकर इंडियन मार्केट में बहुत जल्द करने वाली है और ए copacse स्टाइल Compact SUV होने वाली है। जोकि compete करेंगे टाटा पांच को

Toyota Cruiser Taisor SUV
Toyota Cruiser Taisor SUV

इंजन स्पेसिफिकेशन मैं आपको कोई भी डिफरेंस दिखने को नहीं मिलेगा जो fronx के अंदर इंजन दिया जाता है। से इंजन के साथ टोयोटा मार्केट में लॉन्च कर सकती है और आज के डेट में fronx के अंदर दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो जिन लोगों को ज्यादा पावर और आउटपुट चाहिए होती है। उन लोगों को booster jet turbo का पेट्रोल मॉडल भी अवेलेबल है जिन लोगों को ज्यादा माइलेज चाहिए होता है उन लोगों के लिए एक नेचरली स्पीड पेट्रोल इंजन भी अवेलेबल है तो यहां पर इंजन स्पेसिफिकेशन तौर पर और परफॉर्मेंस की तौर पर आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएंगे, टोयोटा कंपनी इस ए अगली एक दो महीने के अंदर लॉन्च कर सकती है इसकी कीमत 12 लख रुपए से शुरू हो सकती है।

2. New Generation Honda WR-V

सेकंड नंबर की कार होंडा की तरफ से आती है New Generation Honda WR-V और इस कार को ग्लोबल मार्केट में ऑलरेडी होंडा कंपनी ने लॉन्च कर दिया है होंडा कंपनी ने WR-V को ऑफीशियली डिस्कंटीन्यू किया है और इसकी जगह पर New Generation Honda WR-V बहुत जल्दी देखने को मिल जाएंगे। New Generation Honda WR-V के अंदर काफी ज्यादा बदलाव किए हैं अगर आप इसके इंटीरियर को देखोगे तो आपको काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल जाएगा काफी ज्यादा चेंज देखने मिलेगा और दो साल पहले इसको इंटरनेशलनली मार्केट में लॉन्च किया गया था।

New Generation Honda WR-V
New Generation Honda WR-V

इसकी इंजन स्पेसिफिकेशन में आपको अपडेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जिसकी पावर और आउटपुट बनने वाली है। इस कार को अगले साल शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और करंट मॉडल के मुकाबले अपकमिंग WR-V मॉडल की कीमत ज्यादा ही देखने को मिल जाएंगे।

3. New Mahindra XUV300 Facelift Model

तीसरी कार महिंद्रा की तरफ से आती है जिसका नाम New Mahindra XUV300 Facelift फिलहाल के लिए यह मॉडल टेस्टिंग फेस में है महिंद्रा कंपनी XUV300 मॉडल को अगले साल के शुरुआत में लॉन्च करने वाली है। और इस कार के अंदर आपको भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे हालांकि जिस सेगमेंट में XUV300 बिक रही है।

New Mahindra XUV300 Facelift
New Mahindra XUV300 Facelift

उसे सेगमेंट की बहुत सारी कारों को ऑलरेडी अपडेट मिल चुका है इसलिए XUV300 पीछे रह गई थी लेकिन फिर भी इसका सेल देखा जाए तो अच्छी खासी बिक रही है हर महीने XUV300 तीन-चार हजार यूनिट आराम से बिकते हैं और जब इसका Facelift मॉडल लॉन्च हो जाएगा तो डेफिनेटली आने वाले समय में इस कर के सेल्स में आपको काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट देखने को मिल जाएंगे अगर मैं इसके चेंज की बात करूं तो यहां पर आपको फ्रंट फिश में साइड प्रोफाइल में और रियल के प्रोफाइल में चेंज देखने को मिल जाएंगे, Mahindra XUV300 Facelift Model जनवरी या फरवरी के महीने में इंडिया में ऑफीशियली लॉन्च कर सकती है।

Top Upcoming Cars 2024

4. New Kia Sonet Facelift Model

यह कार किया की तरफ से आती है इसका नाम New Kia Sonet Facelift Model है इस कार Kia8 मॉडल का सीएनजी मॉडल और फिलिप मॉडल यहां पर Kia8 के सीएनजी मॉडल के अंदर और फिलिप मॉडल के अंदर भी आपको काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल जाएंगे शायद kia कंपनी नॉर्मली चेंज कर सकती है। लेकिन जो सबसे बड़ा चेंज रहेगा सबसे बड़ा अपडेट रहेगा और रहेगा सीएनजी किट का जी सेगमेंट के अंदर Kia Sonet इंडिया में बिक रही है। उसे सेगमेंट के अंदर आज के डेट में सिर्फ ब्रेजा इकलौती है इसी कर है जिसके अंदर आपको सीएनजी का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा बहुत जल्दी नेक्सों के अंदर भी सीएनजी किट ऑफर किया जा सकता है तो यहां पर Kia Sonet का सीएनजी मॉडल फिलहाल टेस्टिंग फेस में है इसका फेस मॉडल भी बहुत जल्दी इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

New Kia Sonet Facelift
New Kia Sonet Facelift

इसके अंदर चेंज में कॉस्मेटिक चेंज कर जाएंगे इंटीरियर में नए फीचर्स को ऐड किया जाएगा इंजन के अंदर आपको कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा जो भी अपडेट किया जाएगा बदलाव किए जाएंगे वह आपको इंटीरियर में और एक्सटीरियर में देखने को मिल जाएंगे Kia Sonet के फैसले मॉडल की कीमत आपको थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिल सकती है।

5. New TATA Punch EV Model

TATA कंपनी ने अपने न्यू SUV कार का नाम New TATA Punch EV हालांकि ए कंपैक्ट SUV नहीं है लेकिन फिर भी मैं इस लिस्ट के अंदर ऐड किया क्योंकि आज की डेट में TATA Punch इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा धूम मचाई है रिसेंटली बहुत सारे इमेज और वीडियो आउट हो चुके हैं टाटा पंच EV के और इसको बार-बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा है तो यह आपको टाटा पांच EV बहुत जल्द देखने को मिल जाएगी बहुत जल्द टाटा एंट्री लेवल सेगमेंट के अंदर टाटा पंच के साथ इंडिया में एंट्री करने वाली है।

New TATA Punch EV
New TATA Punch EV

तो यह पर टाटा पंच EV के साथ आपको लगभग 215 या फिर 230 किमी की रेंज देखने को मिल सकती है और इस कार के अंदर टियागो EV वाला ही बैटरी पर कब और मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है TATA Punch जनवरी या फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

Disclaimer

तो यह पाच कार थी जिनको अगले कुछ महीने में लॉन्च किया जाना है यहां पर मैं डिस्क्लेमर देना चाहता हूं कुछ कार ऐसे भी हो सकती है जिनके लॉन्चिंग में देरी भी हो सकता है या फिर इनको जल्दी लॉन्च भी किया जा सकता है यह सब कुछ चीज है कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है।

Leave a Comment